गाजीपुर:महिला सहित दो अभियुक्त फंदे में

 




(बहरियाबाद)गाजीपुर। स्थानीय  थाना पुलिस ने ग्राम नसीरपुर बहरियाबाद से चोरी की गयी चाँदी की दो छागल व चाँदी की एक हंसुली के साथ एक महिला समेत दो अभियुक्तों को धर दबोचा। घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे।

मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव मय हमराह ने हुरमुजपुर हाल्ट से वांछित अभियुक्त विजय खरवार पुत्र दारा खरवार तथा रीता देवी पत्नी बिलबिल खरवार निवासीगण वार्ड नं0 05 पटेल नगर विक्रमगंज थाना विक्रमगंज जिला रोहतास (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें हवालात भेंज दिया गया।‌

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD