हिन्दु मुस्लिम का एकता का प्रतीक शेखशाह सम्मन बाबा का वार्षिक मेला






 तहसील सैदपुर जिला जनपद गाजीपुर 


बलिया से आरम्भ होकर सैदपुर नगर के रौजा द्वार स्थित शेख शाह बाबा के मजार पर समाप्त होता है। मान्यता है कि जो भक्त संत शेख शाह सम्मन बाबा के मजार पर चादर चढ़ाते हैं, उनके मन की मुराद पूरी होती है। यहां मानसिक रुप से विकृत, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित रोते चिल्लाते आने वाले लोग हंसते हुए घर लौटते हैं। इस मेले में बलिया से पैदल चलकर जायरीन अनेक स्थानों पर रूकते हुए गाजीपुर, नंदगंज, पहाड़पुर, नेवादा, भितरी होते हुए सैदपुर स्थित मजार पर पहुंचते हैं। यहां मेले के रुप मे परिवर्तित हो जाता है। ये मेला हर वर्ष होलिका के चौथे बुधवार को शाम 4 बजे से मनाया जाता है। अबकी बार ये मेला 13 व 14 अप्रैल को लगेगा। यहां मेले के अगले दिन गुरूवार को सैदपुर के दादा साहब का सालाना उर्स मनाया जाता है। बताया जाता है कि शेखशाह सम्मन का जन्म लगभग 500 वर्ष पूर्व बलिया जनपद के सोनहरी में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके जन्म के पूर्व एक दिन वहां एक फकीर आया। दरवाजे पर फकीर को देखकर ब्राह्मण परिवार झल्ला गया। ये देखकर फकीर ने कहा मैं आपसे कुछ लेने नहीं आया हूं। बल्कि नीम के पेड़ की छाया में विश्राम करना चाहता हूं। तब ब्राह्मण ने विनम्र भाव से कहा कि बाबा हमारे परिवार में कोई चिराग रोशन करने वाला नहीं है। जिस पर फकीर ने कहा कि चिन्ता न करो, तुम्हें एक नहीं बल्कि आठ सन्तान होगी। जिसमें चार पुत्र व चार पुत्रियां होंगी, लेकिन एक शर्त है। अपनी आठवीं सन्तान मुझे देनी होगी। जिस पर उन्होंने फकीर की शर्त स्वीकार कर ली। सन्तान होने के बाद फकीर गांव पहुंचा तो परिवार मोह के वशीभूत होकर अपनी आठवीं सन्तान को अनाज के कोठिला में छिपा दिया और फकीर से कहा कि बालक घर पर नहीं है। जिस पर फकीर ने कहा कि बेटा सम्मन बाहर आ। ये सुनते ही बालक अनाज की कोठरी से बाहर आकर बाबा के चरणों में गिर पड़ा। फकीर जाने लगा तो उनके पीछे बालक भी चल पड़ा और आगे चलकर यही संत शेख शाह सम्मन के नाम से प्रसिद्ध हुए। ये सत्य, दया, अहिंसा व मानवता का संदेश देते हुए सैदपुर आए। शरीर त्यागने पर रौजा द्वार में मजार बनाया गया, जो हिन्दू व मुस्लिम दोनों धर्मों के आस्था का प्रमुख स्थल बन गया। आज वहां दोनों धर्मों के लोग सिर नवाते हैं और मुरादें पूरी होती

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD