गाजीपुर:कई थानेदार हुए इधर से उधर

 




गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर मरदह थाना प्रभारी राजकुमार यादव को डीसीआरबी प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह को मरदह थानाध्यक्ष जबकि सुहवल थाना प्रभारी सलील आदर्श स्वरूप को शादियाबाद थाना इंचार्ज, महिला थाना प्रभारी तारा देवी को सुहवल थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा एसपी पीआरओ अशोक कुमार मिश्र को थाना अध्यक्ष जंगीपुर बनाया गया है। वही थानाध्यक्ष सादात शशि चंद्र चौधरी को सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव को थानाध्यक्ष सादात, थाना खानपुर में तैनात जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष कासिमाबाद रामाश्रय राय को सैदपुर थाने का एसएसआई जबकि सैदपुर थाने के एसएसआई रहे देवेंद्र सिंह यादव को कासिमाबाद थाना इंचार्ज तैनात किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष करंडा हरि नारायण शुक्ल और जंगीपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना सुहवल में तैनात कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष करंडा, थानाध्यक्ष नोनहरा बिष्णु प्रसाद गौतम को थाना दिलदारनगर में एसएसआई, चौकी प्रभारी सिधौना प्रमोद कुमार सिंह को थाना प्रभारी नोनहरा एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी रेनू यादव को महिला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD