ग़ाज़ीपुर। एसपी रामबदन सिंह द्वारा सिंचाई विभाग, बंधवा पूल स्थित सम्राट एकेडमी कोचिंग संस्थान में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत वहां मौजूद छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को उनके सुरक्षा, स्वालंबन एवं सम्मान के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं के सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, यूपी-112 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं तथा बच्चियों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार के अपने साथ हो रहे अपराध के संबंध में चुप न रहे, बल्कि शिकायत करें, जिससे अपराध करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।