(बहरियाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चौबीस घंटे के भीतर मुल्जिमों को मय माल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सक्रिय पुलिस टीम को आज मंगलवार को यह सफलता मिली है। सोमवार को टड़वां भवानी धाम के पास बेसो नदी पर निर्माणाधीन पुल से चोरी गये लगभग 04 कुन्तल सरिया को, चोरी में उपयोग में किये गये पिकप सहित लगभग 04 कुन्तल सरिया के साथ समय 07.30 बजे हाजीपुर-आजमगढ़ बार्डर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याम कुमार यादव पुत्र जोगेश्वर यादव निवासी काकरघाटी थाना दरभंगा जिला दरभंगा (बिहार) तथा शेष सभी छह अभियुक्त
राजन राजभर पुत्र दिनेश राजभर, अखिलेश राजभर पुत्र खखनू राजभर, गोरख राजभर पुत्र मारकण्डेय राजभर, नीरज उर्फ नीरी राजभर पुत्र दिनेश राजभर, विशाल राजभर पुत्र संतोष राजभर तथा विशाल राजभर पुत्र लालजी राजभर ग्राम दिलावल पट्टी थाना बिरनों गाजीपुर के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल बरामद करनेवाली टीम में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, उपनिरीक्षक दयाराम गौतम, कांस्टेबल बृजेश पाण्डेय, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल अरविन्द यादव शामिल थे।