गाज़ीपुर:कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा पत्रक

 





गाजीपुर। देश-प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की बेलगाम मूल्यवृद्धि को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे देश और प्रदेश के साथ गाज़ीपुर जिला कांग्रेस पार्टी ने बेलगाम महंगाई और बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को रोकने में नाकाम बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना , प्रदर्शन कर शनिवार को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी माध्यम से सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार देश में बढ़ रही महंगाई के लिए जिम्मेदार है, शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर महंगाई और वर्तमान बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ,पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राम नगीना पांडे ,माधव कृष्ण, चंद्रिका सिंह, संदीप विश्वकर्मा, महबूब निशा, सतीश उपाध्याय ,विद्याधर पाण्डेय, अखिलेश यादव,अवधेश भारती ,कमलेश्वर प्रसाद, राकेश राय, विभूति राम, शेषनाथ दुबे, ज्ञान प्रकाश सिंह,सतिराम सिंह, आदि लोग ने भाग लिया ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD