- दैनिक अखबार आफिस परिसर मे पीछे खडी पत्रकार की बाईक मे तोडफोड
गाजीपुर। मिश्रबजार स्थित एक दैनिक अखबार व पुस्तकालय आफिस के पिछले परिसर मे खड़ी पत्रकार की बाईक को अराजक तत्वों ने तोडफ़ोड़ किया।
जानकारी के मुताबिक किसी रंजिश में चार पहिया खड़े करने वाले संदिग्ध ने अपना वर्चस्व बढाने के लिए की घिनौनी हरकत किया है।
अखबार के ब्यूरो व आपरेटर समेत अगर बगल के दुकानदार भी
बाउंड्रीवाल के अंदर घुसकर अराजक तत्वो ने दिया घटना को अजाम दिया, परिसर किराये पर लेकर लाईट हाउस चलाने वाले युवक को भी घटना नहीं पता था। एक सपा नेता के पास भी परिसर की चाभी रहती है
रंजिश वश कुछ दिन पूर्व एक संदिग्ध ने पत्रकार की कार भी किया था क्षतिग्रस्त। लेकिन अखबार के ब्यूरो चीफ ने हस्तक्षेप कर मामले को निपटाया।
अखबार के आपरेटर व कार्यालय के बाहर चाट लगाने वाले किरायेदार की जानकारी मे बाईक खड़ी थी।
परिसर मे सपा नेता की भी दस साल से गाडी़ खडी़ होती है लेकिन आपको बता दें कि लाइट हाउस चलाने वाले युवक का भाई भी टोटो खडी करता है।
अखबार के सभ्य ब्यरोचीफ व पीडित पत्रकार के बीच तनाव बढाने के लिए कई गयी घिनौनी साजिश। बाईक खडा कर लखनऊ गये पत्रकार ने लौटकर देखा तो बाईक क्षतिग्रस्त मिला।
बाईक क्षतिग्रस्त कर पलटने से करीब पांच लीटर पेट्रोल भी उड़ गया था। मामले के खुलासे और पत्रकार की बाईक तोडने वाले आरोपी को चिन्हित करने और बाईक की छतिपूर्ति के लिए पुलिस कप्तान से पत्रकार मिलेंगे।