गाजीपुर। यूपी के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। प्रशासन आफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेमानी सम्पत्ति (प्लाट), जो इनकी माता राबिया खातून के नाम से दर्ज है, को प्रशासन ने मुनाबी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।
सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा पुलिस की आख्या पर विचारोपरांत गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति (प्लाट), जो इनकी माता राबिया खातून के नाम पर दर्ज है, शहर के महुआबाग स्थित शुभ्रा काम्पलेक्स के सामने स्थित है, उक्त भूमि को आज कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इस प्लाट का क्षेत्र लगभग 11 सौ 11 वर्ग मीटर है। इसका बाजारू मूल्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख है। कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार अभिषेक राय, कोवाल विमलेश मौर्य सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। प्रशासन द्वारा आएदिन माफिया डाल मुख्तार अंसारी सहित उनके नाते-रिश्तेदारों के साथ ही करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा कसने से हड़कंपं मचा हुआ है।