गाजीपुर:मार्निंग रेड में 74 पर एफआईआर

 




गाजीपुर। वाराणसी डिस्कॉम से चलकर आये कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने शहर क्षेत्र के मोहल्ला ललदरवाजा, झुन्नू लाल चौराहा, महाजन टोली, तेलपुरा, कपुरपुर शहरी एवम उसके आस पास के क्षेत्र में अपने अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह एव अधिशासी अभियंता आदित्य पाण्डेय के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड डाला जिसमे शासन द्वारा विद्युत चोरी में पर अंकुश लगाने,लाइन लास कम करने हेतु अभियान चलाया गया जो सीधे चोरी करते हुए 19 लोगो के ऊपर एवम मीटर से अलग केबल खीचकर 31 लोगों के ऊपर एव बकाया पर 24 उपभोक्ताओं के कटे केबिल को बिना भुगतान किए बगैर जोड़ने पर संबंधित धारा में FIR किया गया। मॉर्निंग रेड के दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि शहर उपकेंद्र से लगे अधिकतर फीडर पर लाइन लॉस बहुत अधिक है अभी तक क्यो नही लाइन लॉस रोकी गयी एव क्यो बार बार ट्रांसफार्मर जल रहा है क्या वजह है किसकी लापरवाही है जो जांच का विषय है इसकी भी जांच कराई जायगी शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि जिस जिस उपकेंद्र के फीडर पर लाइन लॉस ज्यादा है एव उस उपकेंद्र से निकले फीडर पर अधिक्तर ट्रांसफार्मर फुके जा रहे जिसमे आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं वैसे लापरवाह लोगो पर वहाँ पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आगे उन्होंने अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन दिन और रात फील्ड में विभाग द्वारा रेड किया जाय एव ऐसे उपभोक्ताओं पर कठोर कार्यवाही की जाय जो कटिया लगाकर मीटर बाईपास करके विजली चोरी कर रहे हैं एव जो लीगल उपभोक्ता है जो अपना समय से खपत के अनुसार बिल जमा कर रहे हैं उन लोगो को भरपूर एव सुचारू रूप से विजली मुहैया कराई जा सके इस पर विशेष ध्यान रहे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी शिवम राय,जेई सहित समस्त विजली कर्मी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD