गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को शहर क्षेत्र के साहबान तकिया, खुदाई का पूरा, मुफ्ती का पूरा, बहुपूरा, तुलसिया का पुल, रायगंज सहित आस पास के क्षेत्रों में विजिलेंस एव विद्युत विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया। इस दौरान सीधे विद्युत चोरी करते हुए 21 लोगो के ऊपर एवं मीटर से अलग केबल खीचकर 24 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR दर्ज किया गया। चेकिंग टीम के प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय ने बताया कि शहर छेत्र में आगे भी कभी भी मॉर्निंग रेड कहि भी पड़ सकता है।
उपखण्ड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि दस हजार से ऊपर के बकायेदारों का भी सूची बन गयी है, जिसमे ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी एव बकाया पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर के बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया राशि शहर छेत्र के नजदीकी कैश काउंटर पर अपना बिल का भुगतान तत्काल कर दे। अन्यथा मॉर्निंग रेड में पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पेनाल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्ही उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर आरसी के तहत वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सहित विजिलेंस जेई पंकज चौहान सहित क्षेत्रीय जेई के साथ साथ समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।