-बिना फार्मासिस्ट के चल रहे मेडिकल स्टोर पर कब होगी कार्रवाई
(करंडा)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोरों की भरमार लगी हुई है।
क्षेत्र में बिना डी.एल नंबर के दो दर्जन से अधिक अवैध मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। लेकिन मजेदार बात तो यह है कि कुछ मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट तो बैठते ही नहीं है।
आपको बताते चलें कि करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर बाजार में नेशनल मेडिकल हाल पर थोक डी.एल नंबर के आड़ में फुटकर दवाओं का विक्री धड़ल्ले से हो रही है और नेशनल मेडिकल स्टोर के नाम से करंडा बाजार में भी मेडिकल स्टोर चल रही है, सवाल तो यह उठता है कि ऐसे मेडिकल स्टोरों पर आखिर कौन है मेहरबान।
इस बाबत डी.आई वृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था जांच करके ऐसे मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।