गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ श्री मारूती नन्दन रामदेव इण्टर कालेज महम्मुदपुर, सदभावना आदर्श इण्टर कालेज बिरनो, मॉ शारदा चिन्ड्रेंन पब्लिक इण्टर कालेज जलालाबाद, महर्षि भारद्वाज बाबा रामदास इण्टर कालेज भैरोपुर बद्धुपुर में हो रहे परिक्षाओं का जायजा लिया एवं लाकर रूम में रखें प्रश्न पत्रों का गहनता से निरीक्षण किया तथा सीसी कैमरों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न करने दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबन्धकों से कहा प्रश्न पत्रों की रखवाली पर विशेष ध्यान दें और प्रश्न पत्र का लाकर प्रश्न पत्र की परीक्षा वाले दिन ही खोले जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न करने दें।