गाजीपुर।पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस विभाग का वाराणसी जोन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घाटन के फलस्वरूप जोन की समस्त टीमों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया गया। शुभारंभ से पहले कप्तान द्वारा समस्त टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहे.