गाजीपुर:गेहूं के खेत में मिला युवक का खून से लथपथ शव

 




(सदर)गाजीपुर। शनिवार की रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विन्दवलियां गांव के गेंहू के खेत में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

बताया गया कि विन्दवलियां निवासी दीपक (38) पुत्र रामदयाल किसी का फोन आने के बाद, शाम को घर से बाहर गया था और कुछ घंटों बाद ही खेत में उसके शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव पर चोट के निशान पाये गये।

घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कारर्वाई में जूट गये।

शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में जानकारी ली और आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD