गाजीपुर:आग लगने से बेजुबान की मौत

 




(भांवरकोल)गाजीपुर। रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में अज्ञात कारणों से दो टीनशेड की झोपड़ी में आग लग गई। आग की इस घटना में एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। चार बकरिया और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। गृहस्थी का हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक श्रीपुर गांव निवासी जंगबहादुर प्रजापति की दो टीनशेड की झोपड़ियों में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोग शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। शोर-शराबा के बीच आग बुझाने में काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग की इस घटना में जहां एक बकरी की मौत हो गई। वहीं चार बकरिया और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सबकुछ जल जाने के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD