गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाछिंत/इनामिया अपराधियों, चोरों/लुटेरों आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट से सम्बंधित पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
वांछित एवं 10,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजू बनवासी पूत्र स्व. संजय बनवासी निवासी ग्राम डीहतिलक ठाकुर मेउड़ी थाना हलधरपुर जिला मऊ को वुधवार को मलिकपुरा पुलिया बहद ग्राम मलिकपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतुस व सुखपुरा , जनपद बलिया से चोरी की गयी मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पर आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय भेंजा गया, जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, सर्विलांश प्रभारी उपनिरीक्षक शशीचन्द चौधरी,उपनिरीक्षक तरून कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल संजय प्रसाद,कांऊ दिनेश कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, चालक ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल शनि कुमार, कांस्टेबल दिवाकर सिह, कांस्टेबल दुर्गेश खरवार शामिल थे।