गाजीपुर:चौबीस घंटे के अंदर ही हत्या का हुआ खुलासा






(जंगीपुर) गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 आपको बताते चलें कि स्थानीय थाना टीम ने चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा के अभियुक्तगण  बनी पाण्डेय पुत्र सदानन्द पाण्डेय निवासी पश्चिम मुहल्ला वार्ड न0 4 कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर,गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार गुप्ता निवासी सरस्वतीनगर पुरानी गल्ला मण्डी कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर  को देवकठिया पेट्रोल पम्प के पास से समय साढ़े पांच बजे थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह  मय हमराही व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बनी पाण्डेय ने अपने बयान में बताया कि मैं  व मृतक राहुल कुशवाहा दोनो आपस में मित्र थे राहुल कुशवाहा कि बहन की शादी में मैंने 17000 रू0 उधार दिया था उसके बाद मै जेल चला गया तथा जेल से राहुल को जेल में मिलने व 17000 रू0 वापस करने के लिए संदेश भेजा था परन्तु राहुल न मुझसे मिलने आये न ही पैसा वापस किये तब मैं जेल से छुटने के बाद अपने मित्र गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार दोने मिलकर योजना बनाकर राहुल कुशवाहा कि ईट से कुचलकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना जंगीपुर,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह स्वाट प्रभारी पुलिस लाईन,उप निरीक्षक विजयकान्त द्विवेदी थाना जंगीपुर,उप निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना जंगीपुर,उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल थाना जंगीपुर,उप निरीक्षक अनूप यादव थाना जंगीपुर, संजय कुमार पटेल स्वाट टीम पुलिस लाईन, मु0आ0 प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम पुलिस लाईन,मु0आ0 संजय सिंह रजावत स्वाट टीम पुलिस लाईन,मु0आ0 अमित सिंह स्वाट टीम पुलिस लाईन,का0 संजय प्रसाद स्वाट टीम पुलिस लाईन,का0 दिनेश कुमार स्वाट टीम पुलिस लाईन,का0 प्रशान्त यादव थाना जंगीपुर, कांस्टेबल अखिलेन्द्र प्रताप सिंह थाना जंगीपुर शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD