गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के बबेडी गांव में बृहस्पतिवार को यादव महासभा की ओर से प्रवीण यादव के आवास पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता स्वर्गीय राम अवतार यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। यहां सर्वप्रथम राम अवतार यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने उनके बताये रास्ते पर चलने की शपथ ली। संरक्षक हरिद्वार सिंह यादव ने उनके बहुआयामी विलक्षण व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक महान समाजसेवी थे। सजातीय सेवा की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि स्वर्गीय राम अवतार यादव गाजीपुर के एक स्तंभ के रूप में सजातियों की हमेशा सेवा किया करते थे। इस अवसर पर इस्लामाबाद के ग्राम प्रधान रामज्ञान यादव ने कहा कि रामअवतार यादव सजाती समाज के चिंतक थे। कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश यादव, कैलाश यादव, गोपी यादव, शिक्षक नेता सत्य प्रकाश पांडे, शिक्षक राणा सिंह, संतोष यादव, लालजी यादव, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, रामजी यादव, मंजय यादव, सूबेदार यादव, भरत यादव, मारकंडे यादव, चंद्रमा यादव, लोचन यादव, विनोद यादव, रामाशीष यादव, रामदेव यादव, रामसेवक यादव, उमेश यादव, राजू यादव, संजय पाल, राहुल कुशवाहा, नरेश यादव, विक्रम यादव, मदन यादव, रामजी यादव समेत क्षेत्र के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अध्यक्षता हरिद्वार सिंह यादव ने व संचालन संग्राम यादव उर्फ कवि जी ने किया तथा प्रवीण यादव ने सबका आभार जताया।