गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर उ.नि. रामनेवास मय फोर्स द्वारा फातिमा गर्ल्स स्कूल की आगे दक्षिण दिशा की तरफ जाने वाले रोड वहद ग्राम सरैला से अभियुक्त शशी यादव पुत्र कैलाशयादव निवासी ग्राम निरहु का पुरा थाना दिलदारनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 45/22 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. रामनेवास, का. शत्रुन्जय
यादव, का. विशाल व का. शाहिद खाँ शामिल थे।