गाजीपुर:आग लगने से फसल जलकर राख

 




(बिरनो)गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आराजी ओङासन माफी में आग लगने से दो बिघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार दो बिजली के खंभे पास पास होने के कारण अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जाकर गिर पड़ी। जैसे ही चिंगारी गेहूं के खेत में गिरी गेहूं की फसल जलने लगी ।जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई सभी लोग अपना काम छोड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर को दिया गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया! आग लगने से दशरथ यादव पुत्र हरदेव यादव सीता यादव पुत्र हरदेव यादव जितेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राम किशन यादव अनिल यादव पुत्र स्वर्गीय राम किशन यादव का गेहूं जलकर राख हो गया ।वही ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बुझाने का प्रयास होता रहा उसी बीच बिजली की सप्लाई आ गई जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जर्जर तार आगजनी का कारण बन रहे हैं लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप भी बढ़ा है ।तापमान अधिक होने के कारण छोटी सी आग की चिंगारी आग का गोला बनती जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में फसलों का नुकसान हो रहा है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल नंदू यादव ने बताया कि आग लगने से 2 बीघा गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया है इस क्षति पर शासन प्रशासन से किसानों को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD