(भुड़कुडा़) गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।
उल्लेखनीय है कि गत पच्चीस मार्च को अभियुक्त गणों व पड़ोसी फारूक अली पुत्र मो0 इकबाल के बीच पानी बहाने व छत्त पर ईंट पत्थर फेंकने की बात को लेकर एक दुसरे पर लाठी डण्डे से मारपीट किये थे। थाना पर दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दिये जाने पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। फारूक के पुत्र आबिद अली के सिर में तेज चोट आने पर उसे ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 में भर्ती कराया गया था। दौराने ईलाज एक अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गयी। परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर उपरोक्त अभियोग में धारा बढ़ोत्तरी करते हुये, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी तथा उनकी निशानदेही पर बतौर आला कतल एक लोहे की पाईप व लाठी डण्डे अभियुक्त के घर से बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू उर्फ अय्यून पुत्र मुर्तजा उर्फ बरजंगी तथा इकबाल व हैदर उर्फ अख़्तर पुत्र गण पिन्टू उर्फ अय्यून निवासीगण ग्राम परसपुर बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हरिहरपुर मोड़ से करते हुए उन्हें पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेंजा गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हीरामणि यादव, मुख्य आरक्षी महेन्द्र यादव, आरक्षी तारकेश्वर सिंह व सोनू यादव शामिल थे।