गाजीपुर। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पीजी कालेज परीक्षा केंद्रों पर कुल 2485 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 2442 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का दुर्व्यवस्था न फैले, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि नकल करते हुए 7 परीक्षार्थी पकड़े गए। कहा कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कालेज प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है।