(जमानिया)गाजीपुर। हाईकोर्ट के निर्देश पर जमानिया ब्लाक के अंधियरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान रिनू यादव के कार्यकाल में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों सीसी रोड, शौचालय, आंगनबाडी, आवास सहित मनरेगा से कराए गए कार्यो सहित अन्य की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम कई थानों की पुलिस फोर्स संग धमक पड़ी। संयुक्त टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय में गांव के लोगों से एक-एक कर जानकारी ली गई। तत्पश्चात टीम गांव में स्थलीय निरीक्षण के लिए निकल पड़ी।
बताया गया है कि डीएम-एमपी सिंह के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम, जिसमें एसडीएम जमानियां भारत भार्गव, डीडीओ भूषण कुमार और प्रांतीय खंड के इंजिनियर संजीव ने अपने अन्य मातहतों संग सबसे पहले सीसी रोड के मानक लम्बाई-चौड़ाई की नापजोख किया। इसके बाद गांव में बने घर-घर शौचालय का सत्यापन करने के साथ ही आंगनबाड़ी का स्थलीय सत्यापन किया। फिर गांव में बने विभिन्न योजनाओं के बने आवास का भी घर-घर जाकर जायजा लिया। मनरेगा से विभिन्न जगहों पर कराए गये कार्यों का भी भौतिक सत्यापन किया। टीम द्वारा इस दौरान अभिलेखों से कराए गए कार्यों, भुगतान आदि का मिलान किया गया। टीम के साथ मौजूद प्रांतीय खंड के इंजीनियर द्वारा कराए गए कामों का वास्तविक लागत आदि गणना किया गया। जांच टीम द्वारा चल रहे जांच के ब्यौरा का खुलासा टेक्निकल टीम द्वारा पूरा किए जाने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह जांच टीम निकल गई। इस अवसर पर प्रभारी एसओ सुहवल राजेश कुमार त्रिपाठी, रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल, राजस्व निरीक्षक इंद्रप्रताप सिंह, बीडीओ जमानियां अरूण कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। इस संबंध में डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर यह जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट पूरा होने के बाद उच्चाधिकारियों को सुपुर्द कर दी जाएगी। जांच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जांच को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे।