गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत आज दिन बुधवार की सुबह विद्युत विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह सघन चेकिंग अभियान सदर रोड पर हुआ। इसके अंतर्गत विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शन, अतिरिक्त भार तथा घरेलू कनेक्शन के नाम पर व्यापारिक कनेक्शन के विरुद्ध सघन जांच की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि आज सुबह मे विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान विद्युत वितरण उपखंड के एसडीओ सत्यम त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें 30 उपभोक्ताओं का अवैध ढंग से विद्युत कनेक्शन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किया गया। लगभग 12 लोगों का कनेक्शन विद्युत बिल जमा न करने पर काट दिया गया। जांच के दौरान कुछ लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया, क्योंकि वह घरेलू विद्युत के नाम पर व्यापारिक कार्य कर रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान एसडीओ के अलावा जेई चित्रसेन प्रसाद, जेई गुड्डू चौहान, जेईरवि चौरसिया, सत्यम तथा साथ में क्षेत्रीय लाइनमैन भी उपस्थित थे। एसडीओ ने बताया कि कुछ नागरिकों के यहां नए मीटर भी लगाए गए हैं। विद्युत वितरण खंड के एसडीओ ने बताया कि अभियान को अलग-अलग स्थानों पर लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी अवैध ढंग से बिजली का कनेक्शन चलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।