-चर्चित पत्रकार बजरंग बली तिवारी ने किया था ट्विटर हैंडल पर ट्वीट
गाजीपुर। फेसबुक पर एक आईडी से अवैध असलहा बेचने का पोस्ट वायरल होने और उसकी शिकायत ट्विटर के जरिए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से किए जाने के बाद गाजीपुर पुलिस महकमा हरकत में नजर आ रहा है। साइबर सेल मामले की छानबीन और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।
आपको बताते चलें कि बीते दिनों सोशल मीडिया फेसबुक पर असलहों की फोटो के साथ उनकी खरीद बिक्री के संदर्भ में एक पोस्ट डाली गई थी। जिसके वायरल होते ही ट्विटर के जरिए चर्चित पत्रकार बजरंग तिवारी ने वाराणसी मंडल के पुलिस अधिकारियों समेत अन्य पुलिस अफसरों को शिकायत की गई। मामले का संज्ञान लेते हुए आईजी रेंज वाराणसी ने गाजीपुर पुलिस विभाग को मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस की साइबर टीम तहकीकात में जुट गई है।