गाजीपुर। मंगलवार की सुबह स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में प्रातःकालीन सत्र में बीकाम तृतीय वर्ष मेंप्रथम प्रश्नपत्र (कारपोरेट एकाउंटिंग) की परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करते पकड़े गए. परीक्षा प्रभारी अवधेश राय के हवाले से खबर दी गयी कि चारों नकलची परीक्षार्थियों का निष्कासन कर दिया गया।