गाजीपुर:अवैध हास्पिटलो पर आखिर कब होगी कार्रवाई

 





- किसी बड़ी घटना के इतंजार में है स्वास्थ विभाग



गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र में चल‌ रहे अवैध हास्पिटलो पर स्वास्थ विभाग कुछ करने को तैयार नहीं हो रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक अवैध ढंग से हास्पिटलो का कारोबार फल-फूल रहा है।

शिकायतों पर स्वास्थ विभाग कारवाई तो करता है लेकिन उसके बाद सबकुछ सामान्य हो जाता है।

इसी क्रम में नन्दगंज में नेशनल हाईवे बाईपास रोड पर नन्दिनी हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर अवैध रूप से धड़ल्ले से चल रहा है और बात यही तक नहीं रही नन्दगंज थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक रौजा ओवर ब्रिज के नीचे,ददरी घाट, आदर्श गांव,चोचकपुर- नन्दगंज रोड,करंडा, जमानिया, दिलदारनगर, जखनियां में कई हास्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस संबंध में नोडल अधिकारी के.के वर्मा को एक पत्रकार ने विधिवत नोट कराया और सीएमओ से भी बात-चीत किया।

आखिरकार अब देखना यह होगा कि अवैध हास्पिटलो पर कार्रवाई होगी या मामला समान्य ही बना रहेगा ऐसे अवैध हास्पिटल स्वास्थ विभाग के लिए चुनौती दे रहे हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD