गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने नगर पालिका परिषद एवं जिला सूचना विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर बायोमैट्रिक मशीन पर भी उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा समय से कार्यालय पहुचने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई एंव फाईलो का रख रखाव सही ढंग से नही होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यालय में फाईलो का रख रखाव, एवं प्रतिदिन साफ-सफाई तथा सूचना विभाग मंे कुर्सी टूटी एवं पूराने जर्जर पडे मशीनो की निलामी कराने एवं भवन के टूटे फूटे फर्स एवं दिवाल का मरम्मत कराते हुए भवन के रंगायी पोताई का निर्देश दिया। मौके पर अधि0अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर एवं जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।