गाजीपुर। जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने कार्यालय कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागो के पटलो का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर बायोमैट्रिक मशीन पर भी उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा समय से कार्यालय पहुचने का निर्देश दिया। उन्होने प्रत्येक पटल सहायक को निर्देश दिया कि जो भी फाईले निस्तारण हेतु प्राप्त होती है उसका तत्काल निस्तारण करे या अधिक से अधिक 3 दिनो के अन्दर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेगे, जिससे किसी भी आम जन को किसी प्रकार की समस्याओ को सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला सचिवालय में साफ-सफाई एंव फाईलो का रख रखाव सही ढंग से नही होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यालय में फाईलो का रख रखाव एवं प्रतिदिन साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर मे उगे घास व बेतरतीव ढंग से खड़े वाहनो को देखते हुए सख्त हिदायत दी तथा साफ-सफाई एवं सही ढंग से पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे