गाजीपुर:यह जुर्रत! पुलिस पर हमला

 


(जमानिया)गाजीपुर। रविवार की आधी रात गांजे का नशा कर रहे लोगों को टोकने पर पुलिस टीम पर नशेडि़यों ने हमला बोलकर उनको जख्‍मी कर दिया। वहीं वारदात के दौरान पुलिस का वाहन भी तोड़कर क्षतिग्रस्‍त करने की कोशिश की गई है। इस मामले में रात में जहां घायल तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचाया तो क्षतिग्रस्‍त करने वाले वाहन को थाने पर पहुंचाया गया।  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ तिराहा के पास रविवार की देर रात करीब बारह बजे पुलिस की गाड़ी पर गांजा का सेवन कर रहे मुसहरों ने हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। हमले के दौरान आरक्षी अमरजीत यादव, रंजीत कुमार व अंकित कुमार व रोहित घायल हो गए। सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे क्षेत्रधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाल संपूर्णानंद राय मौके पर पहुंच कर घायल आरक्षियों को उपचार के लिए पीएचसी भेजा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित मुसहरों को लाठी भांज कर खदेड़ा गया। सूचना पर सर्किल के दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मुसहर बस्ती में जाकर छह महिलाओं सहित 20 पुरुषों को पकड़कर कोतवाली ले आया गया। घायल आरक्षियों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

इस बाबत कोतवाल संपूर्णानंद राय से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोतवाल साहब फोन उठाना उचित नही समझे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD