गाजीपुर। मोदी और योगी बाबा की डबल इंजन सरकार ने केवल केंद्र और प्रदेश को छलने का काम किया है कहीं से भी किसी प्रकार की सामाजिक आर्थिक कल्याण करने का काम नहीं किया है इस डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी तो दूर आज युवाओं को बेकारी के कगार पर खड़ा कर दिया है जिसके चलते आम आदमी कराह उठा है यह कहना था सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का जमानिया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा फुल्ली के जनता योगेश हाई स्कूल के मैदान परिसर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राजभर ने कहा कि अगर सूबे में सपा और सुभासपा सहित हमारी गठबंधन की सरकार बनती है तो जैसा कि समाजवादी पार्टी के हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने कहा 300 यूनिट बिजली फ्री, प्रदेश में एक समान शिक्षा व्यवस्था बहाल करेंगे, उन्होंने कहा कि जैसे अमीरों के बच्चे आज बड़े-बड़े स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाला छात्र क से कबूतर नहीं पड़ेगा सबको समान शिक्षा और सबको समान अधिकार के साथ साथ जो भी सुख सुविधाएं हैं वह हमारी सपा सरकार मुहैया कराएगी। और अगर जरूरत पड़े तो हम छात्रों को निशुल्क साइकिल भी देने की व्यवस्था करेंगे उन्होंने अपने ऊपर हुए वाराणसी में हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह योगी बाबा की भाजपा सरकार हमें जान से मारना चाहती थी लेकिन हमने सूझबूझ दिखाते हुए वहां से चुपचाप निकल कर अपनी जान बचाई। उन्होंने अपने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमने पश्चिम में इनकी हवा निकाल दी है अब पूर्वांचल की बारी है यहां भी अब कम उम्र की हवा निकाल कर दम लेंगे। हालांकि कार्यक्रम दोपहर 2.25 का था लेकिन नेताओं का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर आधा घंटा की देरी से पहुंचा। नेताओं को सुनने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही जमानिया समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने एक बड़ी माला से आए हुए तीनों नेताओं सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी के संजय चौहान और आर एस कुशवाहा का एक साथ मंच पर स्वागत किया और सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित तीनों नेताओं को गदा भेंट किया। सर्वप्रथम जनसभा को संबोधित करते हुए आर एस कुशवाहा ने कहा कि हमारे समाज के लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करें और उन्होंने कहा कि हम पिछड़े लोगों को एकजुट होना पड़ेगा आज एक हमारे समाज के बहुत बड़े नेता जो भाजपा में हैं उनको खुद भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहा है उनको बैठने तक के लिए कुर्सी नहीं मिल रही है और वह स्टूल से काम चला रहे हैं। तो वह अपने समाज के लोगों को क्या सम्मान दिला पाएंगे। अगले क्रम में जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों के हक को मारा जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है जबकि सरकार बड़ी कंपनियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है अगर किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन नहीं करता तो सारी जमीनें भाजपा अपने मित्र पूजी पतियों को दान कर देती अपनी जमीनों को बचाने के लिए 700 किसान भाइयों को बलिदान देना पड़ा। बेरोजगार नौजवान जब भी सरकार से नौकरी मांगता है तो उन्हें लाठी मिलती है। जनसभा को प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधायक ललिता प्रसाद निषाद, विधानसभा अध्यक्ष जमानिया अनिल यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जमानिया संतोष कुशवाहा, आदि ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी सदस्य सपा श्याम नारायण कुशवाहा ने किया। इस जनसभा में जिला पंचायत सदस्य अकाश यादव जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख जमानिया दयाशंकर यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख भदौरा अब्दुल कलाम खा, पूर्व प्रधान बारा नसन खान, प्रधान बारा आजाद खान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भदौरा औरंगजेब खान आदि सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता एकत्रित थी।