(गहमर)गाजीपुर। बुधवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत भदौरा-देवल मार्ग पर सेवराई पंचशील चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के ओयर चक गांव निवासी शिवलोचनी देवी (60) अरुण कुमार पुत्र खड़गंजी राम के साथ पथरी का इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से सेवराई तहसील के बक्सडा गांव आई हुई थी। जहा से दवा लेकर वह घर वापस लौट रही थी। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई पंचशील चौक के पास पहुंची ही थी कि, विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के साथ आमने सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद दूसरा अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।