गाजीपुर:ग्राम प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

 



- आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने वसूली किया दस हजार रूपए


-डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने लिया मामले का संज्ञान,दिये जांच के आदेश


 (देवकली)गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत चिलार ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रामाशीष बिंद पर पात्र आवास लाभार्थियों ने दस हजार रूपए लेने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पूरे विभाग में किरकिरी हुई है।

मजेदार बात तो यह है कि स्थानीय गांव निवासी आवास लाभार्थी रामानन्द ने बताया कि दो किस्तों में भुगतान में भुगतान हो गया है प्रथम किश्त चालीस हजार और दूसरा किस्त सत्तर हजार का हुआ है,और मजदूरी अभी तक नहीं आया है और घर से साठ सत्तर हजार लग चुका है। 

एक सवाल पर उन्होंने वी.डी.ओ,आवास बाबू, सेक्रेटरी का नाम लेते हुए कहां कि ग्राम प्रधान दस हजार रूपये और रोजगार सेवक पांच सौ रूपये लिए है।




इस मामले में डीपीआरओ कुमार अमरेन्द्र ने कहां कि आप पी.डी से बात कीजिए लेकिन एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


-पी.डी गाजीपुर ने कहां कि आप लिखित दिलवाइए लेकिन मजेदार बात तो यह है कि पत्रकार लिखित कैसे दिलवा सकता एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं लिखित ही मान्य करूंगा


-डीएम डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जांच कराकर दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD