वरिष्ठ पत्रकार- मुकेश बाबा
(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव के तेतरियां मोड़ के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि कांस्टेबल मंजेश कुमार और पंकज मौर्य सुखडेहरा गांव की पानी टंकी के पास गस्त पर थे। इसी बीच तेतरिया मोड की ओर से स्कूटी से आ रहे एक युवक को रूकने का इशारा किया। पुलिस ने हाथ दिया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तथा कुछ ही दूरी पर धर दबोचा। बाद में उसकी तलाशी ली गई। उसके पास 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज सिंह यादव निवासी सुखडेहरा बताया। उसके खिलाफ पूर्व में भी एक नाबांलिग लड़की के अपहरण सहित अन्य मुकदमा पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीकृत किया है। उसके पास बरामद स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है।