किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का शातिर गिरफ्तार

 


(भुड़कुड़ा)गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

आपको बता दें कि वादिनी किरन पत्नी कैला प्रसाद निवासिनी ग्राम अलीपुर मदरा (चांद के पार) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर ने लिखित सूचना दी कि उसकी बालिका को सचिन यादव उर्फ आकाश बहलाफुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की और सुरागरसी मुखबीर की सूचना पर पीड़िता को पहले ही बरामद कर लिया। अभियुक्त की सुरागरसी में लगी पुलिस टीम ने आज सुबह समय 04.45 बजे रेलवे स्टेशन जखनियाँ से धर दबोचा। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसके विरुद्ध कारर्वाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा तथा कांस्टेबल पवन प्रजापति व कांस्टेबल रवि राय शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD