अति प्राचीन सिद्ध पीठ हथियाराम मठ....

 



जखनिया गाज़ीपुर। अति प्राचीन सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति के कार्यवाहक प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मिश्रा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने 23 मार्च को सर संघ संचालक प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । डॉ संतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  कर बताया कि विश्व संवाद वाराणसी के बाद सड़क मार्ग से सर संघ चालक जी 11.30 बजे से 12:00 बजे तक हथियाराम मठ पर पूजन अनुष्ठान और 12:15 मिनट पर भोजन मंत्र का कार्यक्रम रहेगा। फिर 12:45 से 2:00 बजे तक विश्राम करेंगे ।2:15 से 2:45 तक महाराज श्री से विचार विनिमय करेंगे फिर 2:50 से 3:50 तक मठ द्वारा स्वागत कन्याओं को आशीर्वचन कार्यक्रम चलेगा ।3:30 मिनट से अल्पाहार 4:00 बजे काशी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर मठ के महंत भवानी नंदन यति जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संत के दरबार में राजनीति की बात नहीं होती है और हम लोगों का समाज के अलावा कोई रिश्ते नाते नहीं होते हम लोग तो अपना जीते जीते रहे भी कर डालते हैं ऐसे में सरसंघचालक का मोहन भागवत जी का बुढ़िया माता का दर्शन पूजन का कार्यक्रम है पूरा कार्यक्रम पूजन का ही है जब मेहंदी जैसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या 25 तारीख को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शपथ ग्रहण समारोह में आप जाएंगे दुनिया में कहा कि हमें ऐसी कोई निमंत्रण नहीं आया है अगर निमंत्रण आता है तो चाहेंगे देश के हर धार्मिक कार्यों में बुढ़िया माता का आशीर्वाद रहा है और संत के दरबार में हमेशा आशीर्वाद का ही परवाह होता है ऐसे में लोक कल्याण के लिए पूजन अर्चन हमेशा होते रहते हैं पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हथियाराम मठ पर मैं रहूं ना रहूं पत्रकारों का हमेशा सम्मान होता रहेगा इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव कार्यवाहक डॉक्टर संतोष मिश्रा आनंद जी अंकित श्रीराम जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD