पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, गाजीपुर में दिनांक 16 मार्च 2022 दिन बुधवार को महाविद्यालय का भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के पश्चात् सांस्कृतिक परिषद् की तरफ से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए गए जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने गीत, लोकगीत, गजल, नाटक, नृत्य, सामूहिक गीत तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने परिषदीय प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज कुमार गुप्ता के द्वारा सबके समक्ष महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। मंच का संचालन हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विभु प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रामरुप के द्वारा किया गया। उपर्युक्त समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भली-भांति संपन्न हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।