गाजीपुर:फिरौती मे लिये गये 9 लाख रुपये के साथ तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार



गाजीपुर। थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/22 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित पीडित जिशान अब्दुल्ला पुत्र मो0 हसमतुल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी खास लोदीपुर जमानिया कस्बा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर जो अपने मौसा के घर खतना के कार्यक्रम मे अपनी माँ के साथ दिनांक 02.03.22 को भदौरा बाजार मे आया था जहाँ पर खतना कार्यक्रम के पश्चात पीडित के रिस्तेदार रौनक उर्फ अब्दुल समीर पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी जफरपुरा थाना मोहम्दाबाद गाजीपुर के द्वारा  अपने अन्य साथियो से मिलकर जिशान अब्दुल उम्र करीब 8 वर्ष को अपहरण करके उसके परिजनो से 02 करोड रुपये की माँग की गयी और फिरोती का पैसा न देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी गयी इसके पश्चात  परिजनो के द्वारा 15 लाख रुपये फिरौती लेकर बच्चे को मुक्त किया तत्पश्चात उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के देखरेख मे अभियुक्तगणो की पतारसी सुरागरसी हेतु स्वाट प्रभारी मय टीम तथा गहमर पुलिस टीम को लगाया गया जिसके पश्चात आज दिनांक 14.03.22 को समय करीब 12.45 बजे अभियुक्तगणो को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम तथा गहमर पुलिस द्वारा मठिया मोड थाना गहमर गाजीपुर के पास से 03 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अपहरण कर फिरौती मे लिये गये 09 लाख रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त पल्सर मो0साइकिल व एक नाजायद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतुस 315 बोर व कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । उपरोक्त पकडे गये अभियुक्तगणो द्वारा उक्त घटना को स्वीकार किये तथा बताये कि इस घटना मे और भी दो व्यक्ति शामिल है । जिनकी पतारसी सुरागरसी हेतु टीम रवाना किया गया । उपरोक्त मुकदमे मे विवेचना से 364A, 506 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।


गिरफ्तार अभियुक्तण रौनक उर्फ समीर पुत्र अब्दुल हन्नान उर्फ भिण्डी निवासी जफरपुरा वार्ड नं0 13 मु0बाद थाना मु0बाद गाजीपुर

मो0 आशिफ अली उर्फ अंशू पुत्र मो0 रुस्तम राइनी निवासी आदर्श गाँव काशी राम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

सनी बिन्द पुत्र राजकुमार बिन्द निवासी महुआबाग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD