गाजीपुर:महिला समेत तीन गिरफ्तार....

 




(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज दहेज हत्या के दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध को रोकने व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय की टीम ने, मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र स्व0 गौरी राम तथा बेचू राम पुत्र स्व. गौरी राम निवासी गण ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर व अभियुक्ता धर्मावती पत्नी स्व0 गौरी राम निवासिनी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को मदनपुरा तिराहे के पास से अलसुबह करीब 04.45 बजे गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया। वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय,मुख्य आरक्षी बालेन्द्र शर्मा, आरक्षी सुभाष यादव व मनीष कुमार तिवारी, दिव्या पाण्डेय थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD