गाजीपुर। आज सुबह ढोंढाडीह और युसुफपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे क्रासिंग पार करते समय अचानक अप सद्भावना एक्सप्रेस की जद में आने से रोशन राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक रोशन राजभर पुत्र स्व रमेश राजभर निवासी रघुबरगंज -परसा, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर का निवासी था। वह स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर का स्नातक प्रथम वर्ष का होनहार छात्र तथा एनसीसी यूनिट के सर्वाधिक सक्रिय कैडेट्स था। घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया।