(गहमर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने एक टाटा सूमो वाहन से तीन बछड़ों सहित एक अभियुक्त को अलसुबह गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस, गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गोवंश तस्करी के रोकथाम के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर महाबीर मन्दिर महना मोड़ के पास ग्राम भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर से अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को एक टाटा सूमो वाहन के अन्दर छिपाकर तीन बछड़ों को बेचने के लिए बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतुस बरामद किया।
इसके सम्बन्ध में थाना पर धारा 3/5ए/8/5बी गोवध नि0अधिनियम व आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर,उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर,मुख्य आरक्षी अनिल पटेल व शिवराज सिंह तथा आरक्षी संजय यादव, रोज्जन अंसारी व रोहित कुमार वर्मा शामिल थे।