सदर विधानसभा से सपा प्रत्‍याशी जै किशन साहू 1692 मतो से विजयी

 


गाजीपुर। सदर विधानसभा में सपा प्रत्‍याशी जैकिशन साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के संगीता बलवंत को 1692 मतो से पराजित कर दिया है। मतगणना के पश्‍चात सपा के जैकिशन साहू को 92472 मत, बसपा के राजकुमार गौतम को 33931 मत, भाजपा के संगीता बलवंत को 90780 मत मिलें है। जैकिशन साहू ने बताया कि यह गाजीपुर की जनता की जीत है। विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD