गाजीपुर।सघन पल्प पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 20 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी तथा 21 मार्च से 25 मार्च 2022 तक डोंर टू डोर सघन अभियान चलाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की दो बूद खुराक सक्रिय टीमो द्वारा पिलायी जायेगीं। जिले में 549532 बच्चो को पल्स पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । जनपद में 2009 पोलियो बूथ चिन्हांकित है जिसे 2009 टीमो द्वारा शून्य से 05 बर्ष तक 5,49,532 बच्चो को समस्त बूथ, बाजार, ईट भट्ठा, पहुंच विहीन क्षेत्रों व घर-घर भ्रमण कर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशस पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए आशा, आगनबाडी, एन जी ओ के साथ चार सदस्यी टीम बनायी गयी है जो निर्धारित बूथो पर अपने कार्याे को पूर्ण करेगे। प्रथम दिवस में 2009 बूथ पर पल्स पोलियो की दवा दिया जायेगा। द्वितीय दिवस में घर-घर भ्रमण का छूटे हुए बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।
ंजिसकी समीक्षा आज राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में सघन पल्स पोलिया अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टाक्स फोर्स की बैठक में की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त एम ओ वाई सी को निर्देश दिया कि वे इस सम्बन्ध में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में बैठक करते हुए जनपद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करे। इसमे किसी स्तर की लापरवाही न बरती जाये । बैठक में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, समस्त एम ओ वाई सी , उपस्थित थे।