गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 मार्च को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम कंसहरी मे तीन मोटरसाइकिल के साथ चार बदमाश आये है जिनको गांव वालो द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु वह भाग निकले है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मरदह राजकुमार यादव मय हमराह पुलिस बल के तत्काल पहुचकर घेराबन्दी कर कंसहरी गोआश्रय केन्द्र के पास से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया,गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल अपाची जो थाना धूमनगंज प्रयागराज व थाना सरपतहा जनपद जौनपुर से चोरी हुयी मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया तथा पिछले दिनो थाना नन्दगंज, थाना बिरनो, थाना गहमर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रो से लूट की रकम 22000/रूपया बरामद हुआ है, तथा तीन अदद अवैध असलहे भी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद हुये है गिरफ्तार अभियुक्तगण के बिरूद्व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 39/22धारा 411/419/420 भा0द0सं0, मु0अ0सं0- 40/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु0अ0सं0- 41/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु0अ0सं0- 42/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना मे फरार अभियुक्त एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के बिरूद्व विभिन्न जनपदो सुल्तानपुर, आजमगंढ, गाजीपुर,लखनऊ, आदि के विभिन्न थानो मे दर्जनो मुकदमे पंजीकृत है,
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक राजुकमार यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर
1. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद चौकी प्रभारी मटेहू थाना मदरह जनपद गाजीपुर
2. उ0नि0 विवेक कुमार पाठक थाना मदरह
3. हे0का0 रमेश चन्द्र सरोज थाना मरदह
4.बृजेश कुमार यादव थाना मरदह
5. का0 महेन्द्र कुमार यादव थाना मरदह
6. का0 संदीप कुमार पाण्डेय थाना मरदह
7. का0 बिजय प्रताप दूबे शामिल रहे।