सावधान! आवास के नाम पर न दे पैसा,जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर.....

 




गाजीपुर। परियोजना निदेशक, बाल गोविन्द  गाजीपुर ने बताया है कि जनपद गाजीपुर के पत्रकार बन्धुओं द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा योजना के अन्तर्गत आवास हेतु विषय ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों द्वारा धनराशि की मांग की जा रही है। उक्त के क्रम में जनपद के प्रत्येक जनमानस को सूचित किया जाता कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास हेतु पात्र लाभार्थियों को आवास का आवंटन आवास की प्राथमिकता सूची के क्रमानुसार किया जाता है, जिसके लिए किसी प्रकार की कोई धनराशि किसी भी व्यक्ति को देय नहीं है, यह आवास की धनराशि निःशुल्क है। योजनान्तर्गत लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि भेजी जाती है तथा यह धनराशि लाभार्थी के आवास निर्माण हेतु ही दी जाती है, जिससे लाभार्थी द्वारा अपने आवास का ही निर्माण किया जाना है। योजनान्तर्गत किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं दी जानी है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की कोई धनराशि की मांग किसी लाभार्थी से करता है तो इसकी शिकायत लाभार्थी विकास खण्ड स्तर पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से अथवा जनपद स्तर के हेल्पलाइन टेलीफोन नम्बर 0548-2221303 या मोबाइल नम्बर 9454465241 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा वाट्सअप के माध्यम से समस्याओं को अवगत करा सकते है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD