(मुहम्मदाबाद) गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हरिबल्लमपुर गांव के सामने रविवार को दिन में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक हरिबल्लमपुर गांव निवासी रामजी यादव (48) खाद खेल लेने के लिए बाइक से गौसपुर गए हुए थे। वहां से लौटते समय गांव के सामने ही गाजीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार खाली पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया।जिससे रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गए। पुलिस ने मौजूद लोगों से संबंध घटना में पूछताछ करते हुए शव के साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।