अरे ये कैसा सम्मान.....

 




बाराचवर--आर एस कान्वेंट स्कूल के सभागार मे कक्षा नर्सरी से 9वीं तक के छात्र-छात्राओ का वार्षिक परीक्षा फल का रिजल्ट घोषित हुआ।तथा कक्षा मे प्रथम द्बितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को समारोह आयोजित कर अंक पत्र के साथ मेडल प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्कूल टापर कक्षा पांचवी की डिम्पल चौहान,कक्षा आंठवी के अनुराग चौहान,कक्षा 9वीं की स्नेहा कुशबाहा रही।कक्षा नर्सरी से तेज उपाध्याय प्रथम,शुभम यादव द्बितीय,कृष यादव तृतीय स्थान पर रहे।एल के जी मे मु०आदिल प्रथम,अवनीश प्रताप सिंह द्बितीय,काव्या सिंह कुशबाहा तृतीय स्थान पर रहे।यू के जी मे अप्रिता सिंह प्रथम,तन्मय उपाध्याय द्बितीय,आस्था सिंह तृतीय रहे।कक्षा एक से अस्मिता वर्मा प्रथम,आदित्य यादव द्बितीय,अर्श सिंह तृतीय रहे,कक्षा 2से सूकृति सिंह प्रथम,अलीना खातून द्बितीय,श्रेयाश सिंह तृतीय रहे,कक्षा3से अमन कुमार यादव प्रथम,गोपाल याद द्बितीय,अनुभव मोर्या तृतीय रहे,कक्षा 4 अक्षिता वर्मा प्रथम,रिया यादव द्बितीय,पवन कुमार यादव तृतीय रहे,कक्षा 5 से डिम्पल चौहान प्रथम,रोशन यादव द्बितीय,आकाश राजभर तृतीय रहे।कक्षा 6से अन्नता सिंह प्रथम,नितिन सिंह द्बितीय,गौरव सिंह कुशबाहा तृतीय रहे।कक्षा7अनुज चौहान प्रथम, ज्योति राजभर द्बितीय,नीरा यादव तृतीय रहे।कक्षा 8 से अनुराग चौहान प्रथम,श्वेता यादव द्बितीय,अंशू मोर्या तृतीय रहे।कक्षा 9वीं से स्नेहा कुशबाहा प्रथम,दीपक गिरि द्बितीय,आयूश सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह रहे,उनहोने स्कूल टापरो को अंक पत्र प्रसस्ति पत्र व मेडल देकर छात्र छात्राओ का उतसाह वर्धन किया।इस दौरान उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से पढ़ने वाले छात्र छात्राओ मे प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। तथा पढ़ाई के प्रति बच्चो मे लल्क पैदा होती है।जो बच्चे प्रथम,द्बितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये है उनको बहुत बहुत बधाई और जो बच्चे थोड़ा कम नम्बर पाये है उनको भी बधाई वे अब अगले सत्र मे और मेहनत करे और अच्छे अंक लाकर प्रथम द्बितीय तृतीय स्थान प्राप्त करे।उन्होने अध्यापको एवं अधियापिकाओ से अपील किया कि आप लोग पुरे मनोयोग से बच्चो को पढ़ाने का कार्य करे ताकि यह बच्चे आगे इस स्कूल का नाम रोशन करे।उन्होने अभिभावकों से भी कहा कि घर पर बच्चो के ऊपर ध्यान दे।बच्चो के अंदर संस्कार और अनुसान देने की जिम्मेदारी अध्यापको की बनती है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाकार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द उपाध्याय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पिछले दो वर्ष से कोरोना रूपी महामारी पुरे विश्व को तबाह करके रख दिया था।विद्मालय बंद हो गये थे सबसे ज्यादा अगर नुकसान हुआ है तो बच्चो का और विद्मालयो का हुआ है।अब परिस्थितिया सामान्य हो गयी है।शिक्षा पटरी पर दौड़ना शुरू कर दी है।उन्होने अभिभावकों से कहा की बच्चो की पढ़ाई मे अहम भुमिका होनी चाहिए।बच्चो की प्रथम पाठशाला घर ही होता है।बच्चो की पहली पढाई घर से ही शुरू होती है इसके बाद बच्चे विद्मालयो मे दाखिला लेते है।अभिभावकों को अपने बच्चो को केवल स्कूल के भरोसे नही छोड़ना चाहिए उनकी पढ़ाई को घर पर बैठकर चेक करना चाहिए तथा अपने बच्चो की गतिविधियों को समय समय पर स्कूल को अवगत कराना चाहिए तभी बच्चो का तथा स्कूल का विकास होगा।इस दौरान स्कूल के संरंक्षक श्री परमहंस सिंह,पूर्व प्रधान योगेन्द्र चौहान,प्रबंधक यशवन्त सिंह,प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन,हरियोम,जयप्रकाश भारती,हृदयनारायण,रविन्द्र यादव,दीपक कुमार,सुमन सिंह कुशबाहा,जेबा साहिन,सुनीता यादव,अम्बिका सिंह,अनामिका सिंह,पूजा उपाध्याय,तन्नू सिंह,अभिषेक राहुल,अशोक आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर दिनेश सिंह ने किया।





Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD