गाजीपुर:पोखरे में मिला शव

 


(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय  थाना क्षेत्र के (अमलाख) तरांव गांव के एक पोखरा में घर से निकले एक अधेड़ का शव मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो कि क्षेत्र के (अमलाख) तरांव गांव निवासी राधेश्याम पासवान(45) सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था। दिन में दस बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता सताने लगी। लोग गांव में उसकी तलाश करते हुए गांव के पोखरा के पहुंचे तो देखा कि राधेश्याम का शव पानी में उतरा रहा था। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने आनन-फानन में राधेश्याम को पोखरा से निकाला और प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD