(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत महेवा ग्राम सभा के समीप आज सुबह करीब साढ़े छह बजे चीतावन पट्टी के ग्रामप्रधान पति अशोक यादव( 45)को महेवा चट्टी पर सामने से आ रहे दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।बदमाशो ने गोली सीने में मारी जिससे गंभीर अवस्था मे आनन फानन में अशोक को इलाज के वाराणसी रेफर किया गया।मौके पर क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक जमानिया पुलिस बल के साथ मौजूद है।
घटना के बाद बदमाशो की तालाश के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।