गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा में सपा के युवा प्रत्याशी शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के अलका राय को 17596 मतो से पराजित कर दिया है। मतगणना के बाद अरबिंद किशोर राय को 2399 मत, अलका राय को 90151 मत, माधवेंद्र राय को 31104 मत, शोएब उर्फ मन्नू अंसारी को 107747 मत, स्माईल अंसारी को 871 मत, मनोज यादव 566 मत, संजय कुशवाहा को 2447 मत, अवध बिहारी यादव को 464 मत, कन्हैया को 563 मत, रामप्यारी को 533 मत मिलें है। ऐतिहासिक जीत पर शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने बताया कि यह मुहम्मदाबाद के गंगा जमुनी संस्कृत के प्रतीक का जीत है। मुहम्मदाबाद का सर्वागीण विकास की प्राथमिकता पहली होगी।